Sarkari Hand Pump Yojana 2024: इस लेख में सरकारी हैन्ड पम्प योजना के बारे में जानेंगे। सरकार पीने के पानी की सुबिध बेहतर करने के लिए सरकारी हैन्ड पम्प योजना चलाई जाती हैं जिसके अंतर्गत सरकार लोगों को सरकारी हैन्ड पम्प लगवाने के लिए सब्सिडी देती हैं। Sarkari Hand Pump Yojana
इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेने के लिए घरेलू हेंड पम्प सब्सिडी फॉर्म भरना पड़ता हैं तभी इस योजना से 30 – 40% तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं परंतु किसी किसी राज्य में 60 – 70% तक सब्सिडी भी दी जाती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए नीचे बताई गई जानकारी को पढें। Sarkari Hand Pump Yojana
Sarkari Hand Pump Yojana 2024 Overview :-
योजना का नाम | Sarkari Hand Pump Yojana 2024 |
राज्य | हर राज्य के लिए |
योजना का उद्देश | पीने के पानी को बेहतर |
लाभ | आर्थिक लाभ |
योजना का प्रकार | सरकारी हेंड पम्प के लिए सब्सिडी |
योजना में आवेदन | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
Sarkari Hand Pump Yojana form :-
अगर आप भी सरकारी हेंड पम्प योजना का फायदा लेना चाहते हैं तब पहले इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से फॉर्म आवेदन कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस लेख में नीचे बताई गई हैं। Sarkari Hand Pump Yojana
सरकारी हेंडपम्प योजना के लिए पात्रता मापदंड :-
- जिनके घरों में पानी पीने की व्यावस्था ठीक नहीं हैं।
- ऐसे परिवार जिनकी अर्थीक स्तिथि ठीक नहीं हैं।
- ऐसे लोग जिनके परिवार में रोजगार की स्तिथि ठीक नहीं हैं।
- वृद्ध व विकलांग महिलाये व पुरुष इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
सरकारी हेंडपम्प योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता पासबुक आदि
सरकारी हेंड पंप योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सरकारी हेंड पंप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य की ऑफिशल वेबसाईट पर जाए।
- अब वेबसाईट के होम पेज पर सरकारी हेंड पंप योजना का रजिस्ट्रेशन करने का लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद इस योजना में आवेदन करने हेतु सब्सिडी फॉर्म आ जाएगा।
- अपनी सभी जानकारी को सही से भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर इससे संबंधित कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं। Sarkari Hand Pump Yojana
सरकारी हेंड पंप योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
सरकारी योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इससे संबंधित कार्यालय में जाकर फॉर्म लेकर उसमें सभी जानकारी को भरें और उसके साथ आवश्यक दस्तावेज को संगलन कर जमा कर दें और फॉर्म जमा करने की रशीद अवश्य प्राप्त कर लें। Sarkari Hand Pump Yojana
FAQs :-
सरकारी हैंडपंप लगवाने के लिए क्या करें?
सरकारी हैंडपंप के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं । वेबसाईट के होमपेज पर सरकारी हैंड पंप योजना का रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद फार्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरे और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। Sarkari Hand Pump Yojana
क्या हैंडपंप का पानी पीने के लिए सुरक्षित है?
जी हाँ, यह पीने के लिए शुद्ध और सुरक्षित होता हैं, इसमें आवश्यक खनिज मौजूद होते हैं।
हैंडपंप का पानी शुद्ध कैसे करें?
हैंडपंप का पानी शुद्ध करने का तरीका यह हैं कि, घरेलू ब्लीच (पानी से पतला सोडियम हाइपोक्लोराइट), एक साफ कंटेनर में प्रति लीटर पानी में 5 बूँदें डालें और मिश्रण कर और एक घंटे के लिए रख सें।Sarkari Hand Pump Yojana