Rojgar Sangam Yojana 2024 :उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक योजना शुरू की गई है जिसके तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देना हैं। यह योजना पिछले साल 2023 मे शुरू की गई थी । इस योजना से राज्य के 50 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। rojgar sangam yojna से राज्य के हर युवा को 1000 से 1500 रुपये तक आर्थिक मदद दी जाएगी।
अगर आप भी बेरोजगार युवा हैं और इस योजना का लाभ कैसे ले इसके लिए इस आर्टिकल मे बने रहे हम इस लेख के माध्यम से आपको विस्तृत जानकारी बताएंगे और आर्टिकल के अंत मे कुछ क्विक लिंक प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप इस योजना मे आवेदन कर लाभ ले सकेंगे।
sangam rojgar up योजना का लाभ योग्यता के आधार पर दिया जाएगा। रोजगार संगम योजना से मिलने वाली आर्थिक मदद बेरोजगार युवाओं को रोजगार ढूंढने मे सहायता मिलेगी। यदि आपको भी इस योजना मे आवेदन करना हैं तब इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश की रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाईट Sewayojan.up.nic.in पर जाकर पंजीकरणकर सकते हैं।
ROJGAR SANGAM YOJANA 2024 संक्षिप्त विवरण:-
योजना का नाम | रोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश |
आर्टिकल का नाम | ROJGAR SANGAM YOJANA 2024 |
योजना का उद्देश | राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देना |
पात्रता | उत्तर प्रदेश के निवासी |
आधिकारिक वेबसाईट | Sewayojan.up.nic.in |
रोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश 2024
रोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना हैं। इस योजना से राज्य के युवाओं को आर्थिक मदद देना हैं जिससे वह अपना रोजगार प्राप्त कर सके। rojgar sangam yojana के द्वारा जॉब फेयर का आयोजन भी किया जाता हैं जिसकी मदद से राज्य के युवाओं को रोजगार दिया जा सके। अगर अपने भी rojgar sangam yojana up मे अपना रेजिस्ट्रेशन किया हैं तब आपको जॉब तलाशने मे काफी मदद मिलेगी।
यह भी जाने :-
उत्तर प्रदेश रोजगार संगम योजना क्या हैं ?
rojgar sangam yojna उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हैं। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देने के साथ साथ, समय समय पर रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता हैं। उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे रोजगार पा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी व प्राइवेट नौकरी तलाशने मे काफी मदद मिल सकती हैं।
रोजगार संगम योजना को शुरू करने का उद्देश
रोजगार संगम योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश राज्य मे बड़ती बेरोजगारी को काम करना हैं जिससे राज्य मे बड़ती बेरोजगारी दर को काम किया जा सके:-
- इस योजना से राज्य मे बेरोजगारी को कम किया जा सकता हैं ।
- rojgar sangam yojana के इस पोर्टल से युवाओं को रोजगार के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकता हैं।
- इस योजना से तहत राज्य के बेरोजगार युवा को आर्थिक सहायता से अपना रोजगार प्राप्त कर सके।
रोजगार संगम योजना से क्या लाभ हैं ?
- रोजगार संगम योजना एक सरकारी योजना है, जो राज्य के निवासी को सकेगा।
- इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवा को उसकी योग्यता के आधार पर 1000 रुपये से 1500 रुपये तक सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
- रोजगार संगम योजना की वेबसाईट हर आसानी से आवेदन किया जा सकेगा।
- इस योजना से राज्य मे बड़ती बेरोजगारी को काम किया जा सकेगा।
रोजगार संगम योजना के लिए पात्रता
- rojgar sangam yojana up में आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवशी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश के शिक्षित युवा ही पात्र होंगे।
- आवेदन करने वाला लाभार्थी कम से कम 12 वी पास होना चाहिए।
- rojgar sangam yojana मे आवेदन करने के लिए आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक किसी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिकआय 2 लाख से कम होनी चाहिए
रोजगार संगम योजना 2024 के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- संबंधित योग्यता मार्कशीट
- बैंक पास बुक
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- email आइडी
- आय प्रमाण पत्र आदि
रोजगार संगम योजना मे ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
रोजगार संगम योजना 2024 के लिये ऑनलाइन पंजीकर आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है।
- सबसे पहले योजना संबंधित आधिकारिकवेबसाइट https://Sewayojan.up.nic.in को ओपन कर लें।
- ओपन करने के बाद, आप वेबसाईट के होमपेज पर आ जाओगे।
- होम पेज में आपको New Account क ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आप मोबाइल से पंजीकरण कर रहे हैं तब आपको ≡ (तीन लाइन) बटन पर क्लिक करना हैं फिर आपको न्यू अकाउंट का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा।
- New Account पर क्लिक के बाद, अब Jobseeker वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- JobSeeker पर क्लिक करने के बाद, फिर आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल कर आ जाएगा जिसमे अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना हैं।
- जानकारी भरने के बाद, फिर यूजर आइडी और पासवॉर्ड भर ले।
- इसके बाद Captcha कोड डाल आधार कार्ड को अपने नंबर के साथ वेरफाइ कर ले।
- यह सभी प्रक्रिया सभी होने के बाद अपना फॉर्म को सबमिट कर दे।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Registration Link | Click Here |
Login | Click Here |
Join Group | Whatsapp group // Telegram Group |
Official Website | Click Here |
FAQs:-
रोजगार संगम भत्ता योजना 2024 क्या हैं ?
रोजगार संगम भत्ता योजना के तहत राज्य सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के दिलाने साथ साथ बेरोजगारी भत्ता के तहत 1500 रुपये दे रही हैं।
रोजगार संगम योजना मे आवेदन कैसे करें?
रोजगार संगम योजना मे आवेदन करने के लिए योजना की वेबसाईट @https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं।
योजना मे आवेदन करने की आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
rojgar sangam yojana up मे आवेदन करने के लिए कम से कम 18 अवर्ष आयु होनी चाहिए।
rojgar sangam yojana form डाउनलोड कैसे करें?
rojgar sangam yojana form डाउनलोड करने के लिए आपको sewayojan.up.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
kindly provide me details
whose