e Ration Card Download Haryana – अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तब हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक नया पोर्टल लांच कर दिया हैं इस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपना e ration card download कर सकेंगे।
हरियाणा e Ration Card download कैसे करें घर बैठे मोबाइल से आज इसके बारे में जानेगे आपको सिर्फ बताई गई प्रक्रिया को अपनाना हैं।
e Ration Card Download Haryana
Haryana Ration Card Download करने के लिए आपको शुरू किए गए नये पोर्टल पर जाना हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी तरह का राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अब हर नागरिक अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकता हैं राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे। इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढें।
मुख्यमंत्री आवास योजना हरियाणा
राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड को तीन प्रकार से बाँटा गया हैं जी इस प्रकार हैं –
APL राशन कार्ड – APL राशन कार्ड उन लोगों का बनाया जाता हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक है।
BPL राशन कार्ड – BPL राशन कार्ड को वह लोग बनवा सकते हैं जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 रुपये से कम हैं वह इस कार्ड को बनवाने के लिए पात्र हैं।
AAY राशन कार्ड – AAY राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के नागरिकों का बनाया जाता हैं जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
e Ration Card Download Haryana
- हरियाणा डिजिटल राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिशल पोर्टल https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc पर जाए।
- अब Citizen Corner के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आपको Search Ration Card विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको सर्च बॉक्स में Family Id नंबर डाले।
- इसके बाद कैपचा कोड डाल Get Member Details के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको मेम्बर चुन सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
- फिर ओटीपी डाल के वेरफाइ कर करें।
- राशन कार्ड खुल कर आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
How to Download haryana ration card
हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने गूगल ब्राउजर में सर्च करे epds.haryanafood.gov.in/search-rc।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए हरियाणा राशन कार्ड के ऑफिशल पोर्ट पर जाकर देख सकते हैं।