IGSY SmartPhone Yojana 2024- इंदरा गाँधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) के तहत राजस्थान सरकार महिलाओं व छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा हैं अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तब हम इस आर्टिकल मे डिटेल्स जानकारी बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े ।
जैसा की आप सभी यह जानते हैं कि (IGSY) इस योजना की शुरुआत राजस्थान की गहलोत सरकार ने 10 अगस्त को इंदरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना शुरू की थी, इस योजना का उद्देश राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं, हम आपको इस आर्टिकल मे आवेदन, रेजिस्ट्रेशन कैसे करें, सूची कैसे डाउनलोड करे, गारंटी कार्ड अप्लाइ कैसे करे (IGSY) आदि जानकारी देने वाले हैं और हम इस आर्टिकल के अंत मे क्विक लिंक्स प्रदान करेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सके।
इंदरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना (IGSY) का लाभ लेने के लिए परिवार की महिला का जन आधार चिरंजीव योजना मे रजिस्टर होना जरूरी हैं , तभी इस योजना का लाभ पा सकेंगे, फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत गहलोत सरकार एक करोड़ 35 लाख राज्य की महिलाओं को योजना (IGSY) का मिलेगा।
योजना के बारे मे जाने ?
योजना का नाम | इंदरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना (IGSY) |
Name of Artical | Sarkari Yojana |
योजना का लाभ किसे मिलेगा | राजस्थान के नागरिकों को |
योजना कब शुरू हुई | 10 अगस्त 2023 |
official Website | Click Here |
क्या हैं इंदरा गाँधी स्मार्टफोन योजना ?
इंदरा गांधी योजना (IGSY) राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई हैं इस योजना के तहत प्रदेश की महिलों को योजना का लाभ दिया जाना हैं योजना का लाभ परिवार की मुखिया महिला को दिया जाना हैं, योजना का उद्देश प्रदेश की महिला को डिजिटली जोड़ना हैं जिससे डिजिटली दुनिया मे आगे बाद सके। योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 1 करोड़ 30 लाख स्मार्टफोन बाटें जाने हैं।
READ ALSO:-
- पीएम सूर्य योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री मे जैसे पाए – जाने पूरी जानकारी,
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मे रेजिस्ट्रैशन कर पाए हर महीने 1250 रुपये – जाने पूरी जानकारी
- मात्र 5 मिनट मे बनाए अपना हेल्थ आभा कार्ड और उठाए इसका लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- पैन कार्ड (यदि पास हो)
- जन आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- PPO नंबर (विधवा/एकल नारी महिला पेंशन प्राप्त कर रही हो)
- छात्रों के पास आइडी कार्ड होना चाहिए
यदि लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से कम हो तो परिवार के मुखिया को अवश्य साथ लाए !
Indra Gandhi Smartphone Yojana (IGSY) का उद्देश
- योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सशक्तिकरण प्रदान करना
- इंदरा गाँधी योजना के माध्यम से महिलाओं को डिजिटली एक दूसरे से कनेक्ट करना जिससे वह अपने परिवार के साथ जुड़ सके
- इस योजना के माध्यम से महिलाओ को जागरूक व शिक्षा, सरकारी योजना आदि के बारे मे जागरूक करना हैं जिससे वह सब जान सके
- इस योजना के माध्यम से महिलायें बैंकिंग क्षेत्र मे आगे बाद सके और आने परिवार मे अपना आर्थिक सहयोग दे सके ।
READ ALSO:-
- पीएम सूर्य योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री मे जैसे पाए – जाने पूरी जानकारी,
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मे रेजिस्ट्रैशन कर पाए हर महीने 1250 रुपये – जाने पूरी जानकारी
- मात्र 5 मिनट मे बनाए अपना हेल्थ आभा कार्ड और उठाए इसका लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- सरकारी विद्यालयों में 9 वीं से 12 वीं तक की छात्राएं
- उच्च शिक्षण संस्थानों मे अध्ययनरत छात्राएं
- विधवा और एकल नारी जो पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं
- महात्मा गांधी मनरेगा योजना में 100 दिन कार्य और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन कार्य पूरा करने वाली महिला मुखिया
इंदरा गाँधी योजना (igsy) मे अपना रेजिस्ट्रेशन कैसे और कहाँ कराएं
इंदरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना (IGSY) मे अपना रेजिस्ट्रेशन करने के लिए महंगाई राहत कैम्प या फिर तहसील पर जाना होगा और साथ मे अपना जन आधार कार्ड भी ले जाए फिर अपना वहाँ (कैम्प) पर रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं रेजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक गारंटी कार्ड मिल जाएगा फिर आप इस योजना से जुड़ जाएंगे।
इंदरा गाँधी स्मार्टफोन योजना का लाभ कैसे उठाए
(IGSY ) योजना का लाभ लेने के लिए आपको चिरंजीवी योजना मे जुड़ा होना जरूरी हैं तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे, अगर आपका रेजिस्ट्रेशन चिरंजीवी योजना मे नहीं हैं टैब पहले अपना रेजिस्ट्रेशन चिरंजीवी योजना मे कराएं तभी इस योजना का लाभ ले पाएंगें।
IMPORTANTS LINKS | |
IGSY official website | Click Here |
FQA:- अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न? |
इंदरा गाँधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) क्या हैं ? इंदरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को फ्री मे स्मार्टफोन वितरित कर रही हैं, योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख स्मार्टफोन प्रदेश की महिलाओं को दिए जाने का लक्ष्य हैं।
|
IGSY Camp कहाँ पर लगा हैं कैसे पता करे? igsy कैम्प पता करने के लिए आप अपनी तहसील पर जाकर पता कर सकते हैं और फिर इस योजना के लाभ ले सकते हैं । |
bahut achi janakri de aapne. thanks..
aise hi useful article dikhte rahe
useful content
स्मार्टफोन कैसे मिलेगा फ्री में इस योजना से
har ghar bijli yojana