WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन इस तरह करें और बनाए सिर्फ 5 मिनट मे अपना आभा कार्ड – जाने पूरी जानकारी

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ स्टेप फूलो करने होंगे जिसकी मदद से अपना आभा कार्ड बना सकते हैं, Abha card भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक योजना हैं, Abha card भारत का हर एक नागरिक बनवा सकता हैं इसके लिए किसी सूची मे नाम होने की आवश्यकता नहीं हैं इसके लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

आभा कार्ड अपने फोन से अगर बनाना चाहते हैं तब इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े हम आपको इस आर्टिकल मे Abha Card कैसे बनाए इस बारे मे विस्तार से बातने जा रहे हैं, और हम इस आर्टिकल के अंत मे आपको क्विक लिंक्स भी पप्रदान करेंगे जिसकी मदद से उस लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना Abha Card बना सकते हैं।

आभा कार्ड रेजिस्ट्रेशन

आभा कार्ड के बारे मे जाने – overview

आर्टिकल का नामआभा कार्ड कैसे बनाए
Type of articalSarkari yojana
किसका बनेगा आभा कार्डभारत के सभी नागरिकों का
आभा कार्ड बनवाने के लिए डॉक्युमेंट्सआधार कार्ड और मोबाइल नंबर
आभा कार्ड बनने के प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटClick Here

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Abha Card रजिस्ट्रेशन करने या बनवाने के के सबसे पहले National Health Authority की आधिकारिक वेबसाईट पर आना होगा इस साइट पर अपना Abha card बना सकते हैं, अगर abha card कैसे बनाए इसके बारे मे जानना चाहते हैं तब ई आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े इसमे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं अपना Abha card रजिस्ट्रेशन कैसे करे जिसकी मदद से अपना अपभय कार्ड बना सकते हैं।

आभा कार्ड कैसे बनाए ?

आभा कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले abha.abdm.gov.in पर जाना होगा , यहाँ पर आने के बाद create abha number का बटन शो हो रहा होगा इस पर क्लिक कर दे इस के बाद एक नया इंटरफेस आ जाएगा इस मे यह पूछेगा की अपभय कार्ड किस से बनाना कहते हैं, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेन्स से, जिस भी माध्यम से अपना Abha card बनाना कहते हैं उस पर क्लिक कर दे , इसके बाद आपसे आपके आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेन्स आइडी नंबर मांगेगा उसे डाले और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे, अब आपके आपका पता, अपना आभा आइडी बनाए कुछ और जानकारी भरे इसके बाद आपका Abha Card बन जाएगा।

अगर आभा कार्ड के बारे मे स्टेप बाय स्टेप जानना कहते हैं तब इस आर्टिकल मे नीचे पड़े जिसमे स्टेप वाइज़ सब बताया गया हैं कि कैसे अपना Abha Card बना सकते हैं।

आभा कार्ड के फायदे

आभा कार्ड के फायदे की बात की जाए तो इसके फायदे निम्नलिखित हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • Abha Card एक की मदद से अपनी सभी जानकारी बस एक क्लिक मे जान सकता हैं और अपने डॉक्टर के साथ शेयर कर सकता हैं,
  • आभा हेल्थ कार्ड मे अपना स्वास्थय डाटा जैसे अपने मेडिकल रिकार्ड स्टोर कर सकता हैं,
  • Abha Card की मदद से कार्ड धारक Healthcare Professional Registry (HPR) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यहाँ पर आपको अभी रजिस्टर्ड डॉक्टरों का डाटा मिल जाएगा,
  • Abha Card की मदद से अपना हेल्थ डाटा कहीं भी देख सकते हैं इसके लिए आपको अपनी रेपोर्ट्स ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे स्टेप वाइज़ जाने?

Abha Card रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आभा कार्ड बनाने की प्रक्रिया बेहद सरल हैं हम आपको इसके बारे मे डिटेल्स जानकारी देंगे ताकि आप अपना Abha card आसानी से बना सके:

  • Abha कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले abha card की आधिकारिक वेबसाईट abha.abdm.gov.in पर जाना होगा,
  • इस साइट पर आने के बाद इस वेबसाईट का होमपेज खुल कर आएगा,
  • इस होम पेज पर Create abha number का एक बटन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर दे,
आभा कार्ड रेजिस्ट्रेशन
  • आभा एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपसे यह पूछेगा की आप किस माध्यम से Abha Card बनाना चाहते हैं,
  • जिस भी माध्यम “आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स” से अपना Abha Card बनाना चाहते हैं उसे चुने,
आभा कार्ड रेजिस्ट्रेशन
  • चुनाओ करने के बाद उस पर क्लिक करे,
  • इसके बाद आइडी नंबर “आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स” डालने को बॉक्स आएगा उसे डालें,और next पर क्लिक करें,
  • अब otp के साथ सत्यापित करे और next कर आगे बड़े,
  • इसके बाद आपसे अंतिम चरन मे आभा नंबर बनाने का बॉक्स आएगा, इस बॉक्स मे अपना आभा नंबर बना ले, आभा नंबर कैसे बनाए इसके लिए नीचे सुझाव (Suggestions) आ रहे होंगे उस तरह से अपना आभा आइडी बना सकते हैं,
  • अब आपको create Abha बटन पर क्लिक कर दे,
  • यह सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आभा नंबर बन जाएगा,
आभा कार्ड रेजिस्ट्रेशन
  • अब चाहे इसे Download Abha Card या फिर Print Abha पर क्लिक कर के डाउनलोड या फिर प्रिन्ट निकलवा सकते हैं,

इस तरह से आप अपने अपने Abha Card बना सकते हैं, यह सभी स्टेप को फॉलो करके मात्र कुछ ही मिनटों मे अपने फोन से कुछ इस तरह जो हमने आपको ऊपर स्टेप बताए हैं।

आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करे इसके बारे मे हम आपको विस्तार से जानकारी देगे, अगर आप इस आर्टिकल को पद रहे हैं तब बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आपको वह सभी जानकारी देंगे जिससे अपना Abha Card डाउनलोड कर सकते हैं तब यह आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े:

  • Abha Card download करने के लिए ABHA की आधिकारिक वेबसाईट abha.abdm.gov.in पर जाना होगा,
  • इस वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद login का ऑप्शन दिख रहा होगा यउस पर क्लिक कर दे,
आभा कार्ड रेजिस्ट्रेशन
  • अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा, अब आपको आभा मे रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद next पर क्लिक कर दे,
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा उसे सत्यापित करे और next पर क्लिक करे दे,
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा इसमे अपनी आभा आइडी सिलेक्ट करे और व्यू पप्रोफाइल करे,
  • अब स्क्रीन पर डाउनलोड का बटन मिल जाएगा, अब अपना abha card डाउनलोड कर सकते हैं,

FQA: आभा कार्ड से संबंधित प्रश्न?

आभा कार्ड क्या हैं

आभा कार्ड एक डिजिटल कार्ड हैं जिसमे आप अपना सभी हेल्थ डाटा रख पायेगे, इस कार्ड को बनवाने से आपको 14 नंबर का यूनीक नंबर होता हैं जिसे आभा आइडी कहा जाता हैं, इस Abha id की मदद से अपना स्वास्थ्य डाटा रख सकते हैं और उपचार के लिए इसे अपने डॉक्टर के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

आभा कार्ड vs आयुष्मान कार्ड मे क्या अंतर हैं?

Abha Card एक हेल्थ आइडी कार्ड हैं जिसमे अपना हेल्थ डाटा स्टोर कर सकते हैं वही आयुष्मान कार्ड 5 लाख तक का स्वस्थय बीमा हैं जिसमे अपना 5 लाख तक का इलाज फ्री मे करवा सकते हैं।

Abha Card के लिए आवेदन कैसे करे ?

Abha Card के लिए आवेदन करने के लिए आपको https://abha.abdm.gov.in पर जाना होगा जहा पर अपना Abha Card बना सकते हैं।

Abha Card के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स ?

आभा Card बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड य ड्राइविंग लाइसेन्स मे से एक डॉक्युमेंट्स होना चाहिए ।

Author

  • Admin

    हैलो दोस्तों, मेरा नाम सतीश हैं और मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ. मैं लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ सरकारी नौकरी की भी जानकारी इस वेबसाईट के माध्यम से पहुंचाता हूँ. मैं पिछले 8 महीने इस वेबसाईट पर अपना योगदान दे रहा हूँ।

    View all posts

4 thoughts on “आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन इस तरह करें और बनाए सिर्फ 5 मिनट मे अपना आभा कार्ड – जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment